साहेबपुरकमाल. भूमि अधिग्रहण कानून के नये संशोधन के विरोध में भाकपा (माले) अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. सभा की अध्यक्षता रामापति यादव ने की. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) नेता जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में नया संशोधन किसान विरोधी है.
इसलिए इसे अविलंब वापस लिया जाये. धरना के माध्यम से मनरेगा योजना की राशि में केंद्र सरकार द्वारा कटौती करने और मनरेगा योजना को समाप्त करने की साजिश का भी विरोध किया गया. साथ ही मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ कर मजदूरों को रोजगार देने, मुंगेर रेल सह सड़क पुल में अधिगृहीत भूमि के आश्रितों को रेल में सरकारी नौकरी देने, महादलित गरीब परिवारों को प्रति परिवार पांच डिसमिल जमीन, आवास देने तथा भाकपा (माले) जिला सचिव दिवाकर कुमार सहित माले कार्यकर्ता के विरुद्ध फर्जी मुकदमा को वापस लेने की मांग भी की. मौके पर रामापति यादव,ललित साह, रामाशीष यादव, रामप्रवेश यादव, मोहन सिंह सहित दर्जनों भाकपा (माले) कार्यकर्ता धरना में शामिल हुए.