गढ़पुरा : सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्र के साथ गढ़पुरा- बाजार में बाइक सवार तीन मनचले युवकों ने छेड़खानी की. लोगों ने एक को पकड़ लिया तथा दो भागने में सफल हो गया.
छात्र मणिकपुर गांव की बतायी जा रही है, जो मुर्राहा गांव साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी बीच बाइक सवार तीन युवकों ने पीछे से छात्र का दुपट्टा खींच लिया. लोगों की नजर पड़ते ही उसे धर-दबोचा गया.
इसी क्रम में दो युवक लोगों को चकमा देकर भाग निकला लेकिन बाइकचालक दुनही गांव निवासी राहुल कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि भागनेवाला दोनों युवक भी दुनही गांव का ही बताया गया है. इधर पीड़ित छात्र के परिजन के द्वारा थाने को आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह का कहना है कि फरार दोनों युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
