29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिकों की हकमारी अब बरदाश्त नहीं की जायेगी : चुनचुन

ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों की बैठकबीहट़ संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले जिला ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक चकिया दुर्गास्थान परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे शंकर शर्मा ने कहा कि मजदूरों के हितों की अनदेखी के खिलाफ सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के साथ कदम-से-कदम […]

ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों की बैठकबीहट़ संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले जिला ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक चकिया दुर्गास्थान परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे शंकर शर्मा ने कहा कि मजदूरों के हितों की अनदेखी के खिलाफ सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के साथ कदम-से-कदम मिला कर संघर्ष करने पर सहमति प्रदान की.संघर्ष समिति के संयोजक नारायण सिंह ने कहा प्रबंधन एवं कंपनी की मनमानी चरम पर है. मजदूरों में आक्रोश है. इंटक नेता चुनचुन राय ने कहा श्रमिकों की हकमारी अब बरदाश्त नहीं की जायेगी. सीटू के सचिव सुरेश प्रसाद ने कहा प्रबंधन की मनमानी से मजदूर त्रस्त है. कोई सुननेवाला नहीं है. भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा पार्टी मजदूरों के हितों के लिए संगठन के साथ मिल कर संघर्ष करने को तैयार है. बैठक में आंदोलन के सवाल पर सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं सहित सांसद, विधायक से भी सहयोग एवं इसमें शामिल होने की मांग करने का भी फैसला लिया गया. वहीं मांगों का स्मार पत्र प्रबंधन एवं प्रशासन को सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर एटक नेता चंद्रभूषण उर्फ जुलूम सिंह, वीएमएस जिला मंत्री योगेंद्र झा, जिलाध्यक्ष कैलाश पोद्दार, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, शशिभूषण राय, अनिरुद्ध सिंह, रामप्रकाश राय सहित अन्य लोग मौजूद थे. मंच संचालन जदयू युवा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें