बेगूसराय (नगर)/लाखो: जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के धबौली ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की स्थापना की गयी.
नयी शाखा का विधिवत उद्घाटन स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक आरके गुप्ता ने दीप जला कर किया. श्री गुप्ता ने कहा कि धबौली गांव जहां एक मार्केट भी है तथा इस क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं. बाजार के व्यवसायी तथा किसानों को इस बैंक के खुल जाने से काफी सुविधा एवं आर्थिक सहयोग मिलेगा.
धबौली क्षेत्र के लोगों में काफी प्रसन्नता है कि स्टेट बैंक की शाखा खुल जाने से अब उन्हें ऋण लेने में एवं पैसा जमा करने में काफी सहूलियत होगी. इस अवसर पर स्टेट बैंक के व्यावसायिक रिजनल बैंक, बेगूसराय के रीजनल प्रबंधक संजीव रंजन सहाय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आमलोगों के साथ-साथ किसानों के विकास में स्टेट बैंक हमेशा तत्पर रहता है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेट बैंक अपनी शाखा क्रमश: खोल रहा है. बैंक की शाखा खुलने से विकास के साथ-साथ राजस्व की भी बढ़ोतरी होती है. इस अवसर पर चीफ मैनेजर ललन कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में स्टेट बैंक के पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे.