थाना निर्माण के लिए चयनित जमीन का एसपी ने किया निरीक्षणतस्वीर-थाना निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण करते एसपी तस्वीर-12बरौनी . एसपी मनोज कुमार ने बुधवार को दीनदयाल रोड, बरौनी में फुलवडि़या थाने के निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि बिहार सरकार ने थाने के लिए स्थल का चयन कर अंतिम मुहर लगा दी है. डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय ग्रामीणों ने घनी आबादी में थाना बनाने का कड़ा विरोध किया. उन्होंने इस संबंध में एसपी से बातचीत भी की. ग्रामीणों ने बताया कि घनी आबादी के बीच थाना बनने से काफी परेशानी होगी. गंदे पानी की निकासी का रास्ता भी बंद हो जायेगा. एसपी ने कहा कि चयनित स्थल पर थाने के निर्माण के बावजूद गंदा पानी के बहाव में कोई परेशानी नहीं होगी. चयनित सरकारी जमीन का अवैध तरीके से अतिक्रमण करनेवाले कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. गांव के लोगों से बातचीत कर इसका समाधान कर लिया जायेगा. इस अवसर पर तेघड़ा के भूमि सुधार उप समाहर्ता रवि कुमार, तेघड़ा के अंचलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु, राजस्व कर्मचारी चंद्रमौली प्रसाद सिंह, मुखिया मो इब्राहिम, सरपंच चंद्रशेखर आजाद, उप मुखिया अरविंद चौधरी,पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया महेश प्रसाद गुप्ता, जदयू नेता मो सिकंदर, मेराज अख्तर दाना, कांग्रेसी नेता सुबोध प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
घनी आबादी में थाना बनाने का विरोध
थाना निर्माण के लिए चयनित जमीन का एसपी ने किया निरीक्षणतस्वीर-थाना निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण करते एसपी तस्वीर-12बरौनी . एसपी मनोज कुमार ने बुधवार को दीनदयाल रोड, बरौनी में फुलवडि़या थाने के निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि बिहार सरकार ने थाने के लिए स्थल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement