भाजपा नेता के घर पर पहुंचकर विधान पार्षद ने दिया सांत्वना बेगूसराय (नगर). जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. इससे लोगों में दहशत है. उक्त बातें विधान पार्षद रजनीश कुमार ने डंडारी थाना अंतर्गत मेहा गांव में जनसंघ एवं भाजपा नेता रामू चौधरी के पुत्र संजय चौधरी की हत्या के बाद पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए कहीं. पार्षद ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज के बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने पुलिस कप्तान से बात कर आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने एवं जनप्रतिनिधियों के जान-माल की सुरक्षा के प्रति गंभीर होने की मांग की. विधान पार्षद ने कहा कि हाल के दिनों में सरकार की कमजोरी से सरकार की प्रशासनिक पकड़ ढीली पड़ गयी है. राज्य सहित बेगूसराय जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ गयी है. अपराधियों का लगातार मनोबल बढ़ रहा है. यदि बेगूसराय में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर जायेंगे. विधान पार्षद ने बरौनी उपप्रमुख जयराम सहनी के घर जाकर उनसे घटना की जानकारी ली.
लेटेस्ट वीडियो
सूबे में अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल : रजनीश
भाजपा नेता के घर पर पहुंचकर विधान पार्षद ने दिया सांत्वना बेगूसराय (नगर). जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. इससे लोगों में दहशत है. उक्त बातें विधान पार्षद रजनीश कुमार ने डंडारी थाना अंतर्गत मेहा गांव में जनसंघ एवं भाजपा नेता रामू चौधरी के पुत्र संजय चौधरी की हत्या के बाद पीडि़त […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
