बीहट(बेगूसराय) : रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवस स्थित बजाज एजेंसी के मालिक से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मिली खबरों के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार रहाटपुर, बलिया थाने के पंकज सिंह अपने पांच -छह साथियों के साथ एजेंसी पर आ धमके. आते ही एजेंसी के मालिक राकेश सिंह से बतौर पचास हजार की रंगदारी की मांग करने लगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. राकेश कुमार तत्काल उसे 10,000 रुपये देकर अपनी जान बचायी.
जाते-जाते पंकज सिंह एवं उसके अन्य साथियों ने एजेंसी के स्टाफ संतोष कुमार एवं राम प्रवेश सिंह के साथ लपड़-थपड़ करते शेष 40 हजार रुपये पहुंचाने की बात करते हुए भाग लिकले. घटना की सूचना पाकर रिफाइनरी थाने के प्रभारी अजय कुमार अजनबी एजेंसी में पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की. एजेंसी के मालिक मोसादपुर निवासी राकेश कुमार, पे चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा पंकज सिंह एवं अज्ञात पांच – छह अपराधियों के खिलाफ रिफाइनरी थाने में रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 275/13 है.
* बजाज एजेंसी के मालिक को दी धमकी, रुपये नहीं दिये तो मार देंगे जान से
* 10 हजार रुपये देने पर, 40 हजार जल्द देने की दी हिदायत
* कर्मियों के साथ की गयी मारपीट
* छह लोगों को किया गया नामजद