वीरपुर : प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के प्रथम दिन प्रखंड क्षेत्र के डीह पर पंचायत से मुखिया पद के लिए राजकुमार पंडित गाजे -बाजे व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित है. 29 फरवरी को नामांकन का संवीक्षा की जायेगी. दो मार्च को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा .
वहीं 18 मार्च को मतदान एवं बीस मार्च को मतगणना का कार्य होगा . उन्होंने बताया कि डीह पर पंचायत के मुखिया, भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के पंच एवं जगदर पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में वार्ड सदस्य के रिक्त पदों पर पंचायत उपचुनाव कराया जा रहा है.
पंचायत उपचुनाव में पहले िदन एक भी नामांकन नहीं
साहेबपुरकमाल. पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रारंभ हो गया है. नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ.
निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गयी है. जबकि नामांकन पत्रों की जांच 29 फरवरी, अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी की तिथि दो मार्च और मतदान और मतगणना 18 मार्च को संपन्न होगी. बलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में ग्राम कचहरी पंच पद और एक ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पद के लिए उप चुनाव हो रहा है. जिसमें पंचवीर पंचायत में वार्ड 19 के पंच के रिक्त पद के अलावा सनहा उत्तर पंचायत में वार्ड नंबर दो के पंच, सनहा पश्चिम पंचायत में वार्ड नंबर नौ के पंच और चौकी पंचायत में वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य के रिक्त पद पर उपचुनाव हो रहा है.
