21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारो बाजार में पुलिस पर हमले कोे ले व्यवसायी संघ की हुई सभा

गढ़हारा : फुलबड़िया थाना इलाके के बारो बाजार में 31 दिसंबर 2019 को पुलिस पर हमला मामले को लेकर बुधवार को बारो बाजार व्यावसायिक संघ की सभा हुई पंचायत भवन में आयोजित सभा की अध्यक्षता बैजनाथ साहू ने की. संचालन व्यवसायी प्रमोद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि बारो बाजार में बीते 31 दिसंबर की […]

गढ़हारा : फुलबड़िया थाना इलाके के बारो बाजार में 31 दिसंबर 2019 को पुलिस पर हमला मामले को लेकर बुधवार को बारो बाजार व्यावसायिक संघ की सभा हुई पंचायत भवन में आयोजित सभा की अध्यक्षता बैजनाथ साहू ने की. संचालन व्यवसायी प्रमोद सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि बारो बाजार में बीते 31 दिसंबर की शाम पुलिस प्रशासन के साथ हुई घटना काफी निंदा के योग्य है.

मुखिया मो जफर आलम ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर मो नेहाल, उप सरपंच ईबरार आलम, पंचायत समिति सदस्य मो गनी, सजन प्रसाद लुहारूका, रंधीर साह, विनोद पोद्दार, मो फखर आलम, मो जाहीद, रंजीत साह, दीपक साह, मो बाबर, अजफर, सनने कुरैशी, मो चांद, नंदकिशोर, बनने कुरैशी, अशोक ठाकुर, मुन्ना साह, सुनील साह एवं रंजीत लुहारूका समेत अन्य बुद्धजीवियों ने विचार रखे. मौके पर सैकड़ों छोटे बड़े दुकानदार मौजूद थे. मालूम हो कि बीते 31 दिसंबर की शाम ताड़ी दुकानों में शराब बिकने की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंची फुलबड़िया थाने की पुलिस पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में कई लोगों को गहरी चोट लगी.
इस दौरान बिजली कटी होने के कारण माहौल काफी गर्म हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 72 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इधर सामाजिक लोगों का कहना है कि इस मामले में कुछ बेगुनाह लोगों को भी नाम आ गया है, जो सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें