बेगूसराय : द बॉम्बे फैशन और बॉम्बे ड्रेसेज में वुलेन कपड़ों पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है. इसके तहत हर वर्ग के लोगों को अब ब्रांडेड कपड़े लेना आसान लग रहा है. इसमें जैकेट्स, स्वेटर, स्वेट शर्ट्स, विंड चीटर, इनर, जींस, पैंट, शर्ट और टी-शर्ट मिल रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए संजय हिसारिया ने बताया कि अब ग्राहक लोकल कपड़ो के दाम में ब्रांडेड कपड़े ले सकते हैं. मोंटे कार्लो कंबल एक लेने पर 25 प्रतिशत और दो लेने पर एक मुफ्त है.
BREAKING NEWS
ब्रांडेड कपड़े पूरे परिवार के लिए आपके बजट में
बेगूसराय : द बॉम्बे फैशन और बॉम्बे ड्रेसेज में वुलेन कपड़ों पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है. इसके तहत हर वर्ग के लोगों को अब ब्रांडेड कपड़े लेना आसान लग रहा है. इसमें जैकेट्स, स्वेटर, स्वेट शर्ट्स, विंड चीटर, इनर, जींस, पैंट, शर्ट और टी-शर्ट मिल रहे हैं. इसकी जानकारी […]
इसी क्रम में मुफ्ति पे 40 प्रतिशत, स्पाइकर 1 लेने पर 30 प्रतिशत और 2 लेने पर 40 प्रतिशत छूट, लेविस दो लेने पर दो मुफ्त, यूएस पोलो, ब्लैकबेरी, वेन ह्यूसन, लुइस फिलिप, एलन सोली पर छूट दी जा रही है. शो-रूम के प्रबंधक ने बढ़ती ठंड और बढ़ती मांग को देखते हुए जल्दी से जल्दी द बॉम्बे फैशन ओर बॉम्बे ड्रेसेज आने और अपनी पसंदीदा कपड़े बिल्कुल काम कीमत में ले जाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement