बेगूसराय, बीहट : बरौनी औद्योगिक नगर देवना स्थित यूनिवर्सल हाइड्रो कार्बन फैक्टरी में विगत तीस वर्षों से कार्यरत मजदूर व नूरपुर गांव निवासी स्व महादेव साह के लगभग 56 वर्षीय पुत्र किसुन साह की मौत बुधवार की शाम फैक्टरी परिसर में अचानक गिर जाने की वजह से हो गयी.
Advertisement
कार्बन फैक्टरी के मजदूर की गिरने से मौत
बेगूसराय, बीहट : बरौनी औद्योगिक नगर देवना स्थित यूनिवर्सल हाइड्रो कार्बन फैक्टरी में विगत तीस वर्षों से कार्यरत मजदूर व नूरपुर गांव निवासी स्व महादेव साह के लगभग 56 वर्षीय पुत्र किसुन साह की मौत बुधवार की शाम फैक्टरी परिसर में अचानक गिर जाने की वजह से हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मृतक के […]
घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन फैक्टरी परिसर पहुंचे और फैक्टरी एक्ट के तहत उचित मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव को लेने से इनकार कर दिया. जिसके कारण करीब बीस घंटे बाद भी शव वैसे ही फैक्टरी परिसर में पड़ा रहा.
परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लगाया संवेदनहीनता का आरोप : मामले की जानकारी पाकर पूर्व जिला पार्षद अरविंद सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, ठेका मजदूर नेता ज्ञानी तांती, नूरपुर मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार चौधरी, पंसस मो युनूस, मजदूर नेता नूर आलम, मो आजाद, बिपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गुरुवार को फैक्टरी परिसर पहुंचे. परिजनों के साथ-साथ एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने प्रबंधन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्य के दौरान फैक्टरी के अंदर ही अचानक गिरने की वजह से मजदूर की मौत बुधवार की शाम लगभग चार बजे हुई.
लेकिन प्रबंधन ने न तो परिजनों को इसकी सूचना दी और न ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ड्यूटी से घर नहीं लौटने पर जब परिजन खोजते हुए फैक्टरी पहुंचे तब जाकर घटना की जानकारी हुई. कारखाना में कार्यरत मजदूरों और ग्रामीणों में घटना को लेकर प्रबंधन के प्रति आक्रोश है.
मृतक के परिजन उचित मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव को लेने से किया इन्कार
मृत मजदूर की पत्नी ने दर्ज कराया मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ मृत मजदूर की पत्नी सरोज देवी ने बरौनी रिफाइनरी में मामला दर्ज कराया है. उसके उपरांत घटनास्थल पर दलबल के साथ मौजूद बरौनी रिफाइनरी ओपी के एसआइ रामप्रीत यादव ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
क्या कहते हैं फैक्टरी मैनेजर
कार्बन फैक्टरी के मैनेजर जैनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर के गिरने की सूचना पर तत्काल एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया था. उन्होंने जांचोपरांत उनके मौत की पुष्टि की. मृतक को कारखाना एक्ट के तहत इएसआइ और पीएफ की राशि मिलेगी और परिजन यदि चाहें तो उनके एक लड़के को कारखाना में नौकरी दिया जा सकता है.मृतक को मुआवजे के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक से बात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement