25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय स्थापित कर निबटाएं भूमि विवाद के मामले

बेगूसराय : मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में तकनीकी विभाग के कार्यों एवं भू-अर्जन संबंधी बैठक आयोजित की गयी. जहां तकनीकी विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी एवं लंबित विभिन्न परियोजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक को संबोधित करते […]

बेगूसराय : मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में तकनीकी विभाग के कार्यों एवं भू-अर्जन संबंधी बैठक आयोजित की गयी.

जहां तकनीकी विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी एवं लंबित विभिन्न परियोजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल एक एवं दो को वित्तीय वर्ष 2017-19,2018-19 एवं 2019-20 के तहत लंबित सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
डीएम ने ऐसी योजनाएं जिसको प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त नहीं है उसका प्राक्कलन प्राप्त कर अविलंब प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कब्रिस्तान,मंदिर चहारदीवारी आदि से संबंधित अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. पचंबा स्थित सरकार भवन को अविलंब संबंधित एजेंसी को हैंडओवर सुनिश्चित करने तथा सरकार भवनों को पूर्ण होने की स्थिति में उसे अविलंब हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि विवाद से संबंधित मामलों को अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मामले का निष्पादन करवायें .बैठक में जिला पदाधिकारी ने कांवर झील में जल की पर्यापत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने उद्दय सिंचाई योजना के तहत 61 बंद योजनाओं को प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान अनुपस्थित ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बलिया, बखरी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, विशेष कार्य प्रमंडल खगडि़या के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें