24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से दिनदहाड़े एक लाख की लूट

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर सिहमा पथ के रामपुर कचहरी पंचगछिया के निकट सोमवार को दिनदहाड़े भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ से तकरीबन एक लाख नकद राशि पिस्तौल के बल पर अपराधी लूट कर फरार हो गये. उक्त कंपनी के फील्ड स्टाफ गौरव कुमार ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक […]

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर सिहमा पथ के रामपुर कचहरी पंचगछिया के निकट सोमवार को दिनदहाड़े भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ से तकरीबन एक लाख नकद राशि पिस्तौल के बल पर अपराधी लूट कर फरार हो गये.

उक्त कंपनी के फील्ड स्टाफ गौरव कुमार ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक पर चार युवक सवार होकर मेरा पीछा करते घटनास्थल पर गाड़ी आगे में लगा दिया और पिस्तौल मेरे सीने में सटाकर बोला जो रुपया है दे दो, एक इधर-उधर देखने पर था.
दो मेरी बाइक की डिक्की तोड़कर रुपया निकाल कर पिस्तौल लहराते चारों अपराधी सिहमा की तरफ फरार हो गये. मैं इब्राहिमपुर से कलेक्शन कर रोसड़ा ब्रांच जा रहा था. दो अपराधी चेहरे पर कपड़े से बांधे हुए था. साथ में मेरे बाइक की चाबी और एंड्राइड मोबाइल भी लूट कर ले गये.
घटना की जानकारी रामपुर कचहरी गांव में आग की तरह फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते रोसड़ा ब्रांच से प्रेम कुमार एवं अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. रामपुर कचहरी के बिट्टू कुमार ने सिंहमा की ओर चार युवकों को भागने की पुष्टि की. सूचना मिलते ही ओपीध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की तलाश में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें