बेगूसराय : बाल श्रमिक विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री शशिकांत राय ने राज्य व केंद्र सरकार की रवैये की कड़ी आलोचना की.
Advertisement
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा
बेगूसराय : बाल श्रमिक विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री शशिकांत राय ने राज्य व केंद्र सरकार की रवैये की कड़ी आलोचना की. इन्होंने कहा कि बाल श्रमिक विद्यालय कर्मियों […]
इन्होंने कहा कि बाल श्रमिक विद्यालय कर्मियों की समस्याओं का सामाधान नहीं होता है तो महासंघ के तरफ से आंदोलन कर अपनी भूमिका अदा करेगी.धरना सभा में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने जिला प्रशासन से श्रमिक विद्यालय कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र निदान करने की मांग की.
धरना सभा की अध्यक्षता श्रवण महतो व संचालन सुनील कुमार ने की. मौके पर जिलामंत्री रामानंद सागर, अजीत कुमार, सुनील कुमार, पवन पोद्दार,पवन देवी, रमेश कुमार, संजीत कुमार, मोनिका,जहांनवी आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से वार्ता कर अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा.
श्रमिक विद्यालय कर्मियों की प्रमुख मांगे
बाल श्रमिक विद्यालय शिक्षक कर्मियों के समायोजन करने
बाल श्रमिक विद्यालय कर्मियों का फरवरी 2016 में आवंटित 38 माह का बकाया मानदेय का भुगतान करने बाल श्रमिकों का सर्वेक्षण हो जाने के बाद अविलंब विद्यालय का संचालन आरंभ किया करने बाल श्रमिक विद्यालय कर्मियों की मानदेय का भुगतान सीधे बैंक खाता के माध्यम से करने विद्यालय संचालन को एनजीओ से मुक्त करने सत्र 2018-11 में बखरी के तीन कर्मियों,बलिया प्रखंड के एक कर्मी व वीरपुर प्रखंड के तीन विद्यालयों के कर्मियों की सत्र 2014-17 की छह माह का मानदेय का भुगतान करने साहेबपुरकमाल एवं मंसूरचक विद्यालय कर्मियों के मानदेय भुगतान करनेइ 2008-11 सत्र से शेष अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि की भुगतान करने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement