बेगूसराय : बिहारके बेगूसराय में बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का सिरकटी लाश बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची खगड़िया रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. उक्त रेलखंड पर साहेबपुरकमाल से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर शुक्रवार की सुबह डाऊन रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय एक महिला का सिर धर से अलग पड़ी थी. जिसे देखने और पहचान करने वालों की भीड़ लगी रही. परंतु पहचान नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दिया.
स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर खगड़िया रेल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. मृतका उजला शर्ट और लाल पायजामा पहने थी और हाथ पर बलबंत लिखा था. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किसी ने उसकी हत्या कर डाऊन रेलवे ट्रैक पर शव को रख दिया और ट्रैक पर ट्रेन गुजरने पर महिला का सिर कटकर धर से अलग हो गया. जबकि, रेल थाना इंचार्ज का कहना है कि मृतक को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए कई बार देखा गया था. फिर भी शव की पहचान की कोशिश की जा रही है.