24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के आरोप में युवकों की हुई पिटाई

चेरियाबरियारपुर : मंगलवार की शाम भीषण गर्मी से राहत पाने की उम्मीद में बूढ़ी गंडक नदी के बसौना घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचना युवकों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब छेड़खानी का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने उन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया […]

चेरियाबरियारपुर : मंगलवार की शाम भीषण गर्मी से राहत पाने की उम्मीद में बूढ़ी गंडक नदी के बसौना घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचना युवकों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब छेड़खानी का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने उन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार उक्त मामले में घाट के नाविक कंपोटर पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. हिरासत में लिए गये युवकों की पहचान मंझौल पंचायत-01 के चौठैया टोला निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र सुमित कुमार एवं स्वर्गीय गुलटेन सिंह के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गयी.
बताया जाता है पुलिस हिरासत में लिये गये युवक अपने साथियों के साथ भीषण गर्मी के कारण लगभग दो माह से प्रतिदिन चापाकल सूख जाने के कारण स्नान करने के लिए आते थे. इस दौरान कई बार नाव पर सवार होकर बीच नदी में पहुंच कर पानी में कूद जाते थे. नाविक के द्वारा मना करने के बाद भी शरारती युवक अपने करतूत से बाज नहीं आते थे. जिसके फलस्वरूप नाविक एवं नाव पर सवार लोगों को नाव डूबने की आशंका बनी रहती थी.
फलत: धीरे धीरे शाहपुर पंचायत के ठाठा ग्रामवासियों को उक्त बातें नागवार होने लगी. चूंकि उक्त नाव पर सवार होकर पढ़ाई के बाद ठाठा गांव की लड़कियां भी घर वापस लौटती थी. फलत: जब मंगलवार को भी उक्त युवकों द्वारा नाव पर सवार होकर पूर्व की तरह ही कूदना चाह रहे थे. तभी नाव पर सवार लोगों द्वारा ऐसा करने से मना किया गया,जिससे युवकों एवं स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी होने लगी.
इससे आक्रोशित हो स्थानीय ठाठा ग्रामवासियों ने एक राय होकर दो युवकों को पकड़ लिया.जबकि उसके अन्य साथी वहां से फरार हो गये. पकड़े गये उक्त दोनों युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी उसके बाद थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया.तथा छेड़खानी का आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया.इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.जबकि पुलिस प्रशासन उक्त मामले में अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें