गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के गढ़हारा- सिमरिया रेलखंड के आरपीएसएफ बैरेक गढ़हारा के पास सोमवार की सुबह मुख्य रेलवे लाइन के किनारे करीब 27 वर्षीय युवक का शव मिला.जैसे-जैसे लोगों को घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल के पास शव को देखने को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया जाता है मौजूद लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह चर्चाएं हो रही थी.
Advertisement
गढ़हारा-सिमरिया रेलखंड पर युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के गढ़हारा- सिमरिया रेलखंड के आरपीएसएफ बैरेक गढ़हारा के पास सोमवार की सुबह मुख्य रेलवे लाइन के किनारे करीब 27 वर्षीय युवक का शव मिला.जैसे-जैसे लोगों को घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल के पास शव को देखने को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया […]
कोई चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में चपेट में आने से मौत हो गयी, तो कई लोग दबी जुबान से हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे रख देने की बात कही जा रही थी. वही सुबह 6.25 बजे सोनपुर कंट्रोल की सूचना पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल गढ़हारा के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान राजबाड़ा भीठा निवासी रंजीत पंडित के पुत्र मंजेश पंडित के रूप में की गयी है.
कुछ लोगों के अनुसार वह चलती ट्रेन से अपने घर के पास उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने के क्रम में उसका दोनों पैर कट गया होगा. शव के पास से बैग, मोबाइल,रेल टिकट व कुछ रुपये समेत अन्य सामान मिले. इस संबंध में बरौनी जीआरपी ने कहा कि मृतक युवक के पास पुरानी टिकट बरामद किया गया था.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि मिथिलांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उक्त युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement