17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट गहराया, प्रदर्शन

मंसूरचक : गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित महेंद्रगंज गांव में एक सप्ताह से लगातार जल संकट की समस्या हो रही है. इससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और पानी की समस्या दूर करने की मांग […]

मंसूरचक : गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित महेंद्रगंज गांव में एक सप्ताह से लगातार जल संकट की समस्या हो रही है. इससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और पानी की समस्या दूर करने की मांग की . आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पीने का पानी लाने के लिए आधा किलोमीटर की दूरी तय करके डिब्बा में भरकर पानी लाना पड़ता है.
ग्रामीण तारक साह,रवि कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि मंसूरचक पानी टंकी से जब सप्लाई पानी समय पर मिलता था, तो बहुत हद तक पानी की समस्या नहीं होती थी .लेकिन पिछले एक सप्ताह से पानी टंकी से पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है. वहीं भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र में जलस्तर नीचे काफी नीचे चले जाने से घर व बाहर सभी जगहों पर चापाकल से पानी देना बंद हो चुका है.
ऐसी विषम परिस्थिति में ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्य के लिए पानी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की पूरी दिनचर्या अस्त-व्यस्त होने लगी है. अमित कुमार, नंदन राम, रोशन कुमार, छोटू कुमार, विनोद कुमार साहू सहित अन्य बताते हैं कि जल स्तर की समस्या व मंसूरचक पानी टंकी से सप्लाइ नहीं होने की शिकायत विभागीय पदाधिकारियों से की गयी. लेकिन इस समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे स्थिति जस की तस बनी है.
इस समस्या से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर पहुंच कर पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया . बीडीओ शत्रुघ्न रजक से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिलकर पानी की समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र गांव में पानी की समस्या दूर नहीं की गयी तो चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे.
उक्त गांव में जल संकट की समस्या हैं . वहां के लोग काफी परेशान हैं. मांग पत्र पाते ही हमने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, एसडीओ साहब के पास सूचना देकर समस्या हल करवाने की बात कही है. उम्मीद है कि शीघ्र ही इस समस्या से लोगों को निजात दिलायी जायेगी.
शत्रुघ्न रजक,बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें