23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय स्टेशन पर जर्जर हो गया है फूट ओवरब्रिज

बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित जर्जर फूट ओवर ब्रिज को अगर विनष्ट नहीं किया गया तो जहानाबाद की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित जर्जर पैदल ऊपर गामी पुल वर्षों से जर्जर पड़ा है. करीब एक वर्ष से बंद है पुल : […]

बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित जर्जर फूट ओवर ब्रिज को अगर विनष्ट नहीं किया गया तो जहानाबाद की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित जर्जर पैदल ऊपर गामी पुल वर्षों से जर्जर पड़ा है.

करीब एक वर्ष से बंद है पुल : पुल की जर्जरता को देखते हुए रेलवे ने करीब एक वर्ष पूर्व ही इस फूट ओवर ब्रिज को बंद कर दिया था. इसके साथ ही दूसरे साइड के पूल का निर्माण किया गया था.दो नंबर प्लेटफॉर्म से चढ़ने वाले पुराने जर्जर पुल को लोहे के तार की मदद से बंद कर दिया है.ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई भी यात्री उस पुल पर चढ़ नहीं सके.
13 अक्तूबर को डीइएन के निरीक्षण में मिला था पुल को तोड़ने का निर्देश :पिछले साल 13 अक्तूबर को सीनियर डीइएन अरुण कुमार यादव एवं इंजीनियरिंग विभाग के मंडल रेल प्रबंधक एसके सिंह ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था.
निरीक्षण के क्रम में ही दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जर्जर एवं बंद पड़े पुल को तोड़ने का निर्देश जारी किया था.अधिकारियों द्वारा निर्देश जारी किये हुए करीब सात माह बीत चुके हैं बावजूद पैदल फूट ओवरब्रिज को आज तक नहीं तोड़ा गया. इस तरह की लापरवाही से साफ जाहिर होता है रेलवे के वरीय अधिकारियों को यात्रियों के सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है.
हजारों यात्री रोज सफर करते हैं बेगूसराय रेलवे स्टेशन से : बेगूसराय जिला हर क्षेत्र से हमेशा ही अव्वल स्थान प्राप्त करता रहा है. यहां के अधिकांश लोग बेगूसराय रेलवे स्टेशन से अन्य राज्यों के लिए अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं. लेकिन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित बंद पड़े फूट ओवरब्रिज की जर्जरता को देख यात्रियों में हमेशा उहापोह की स्थिति बनी रही है.
दो नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित बंद पड़े पैदल पूल का इस्तेमाल इन दिनों जीआरपी अज्ञात शव को रखने के काम में लाती है. स्टेशन पर अज्ञात शव रखने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जीआरपी बंद पड़े पैदल पुल के नीचे ही रखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें