बेगूसराय : ऐसे तो जिले के विभिन्न मार्गों पर चलने वाले यात्री वाहनों के मालिकों की मनमानी चरम पर है. लेकिन, बेगूसराय से रजौरा होते हुए चांदपुरा-कटरमाला पथ पर चलने वाले वाहनों के मालिकों की मनमानी कुछ और ही बयां कर रही है.
Advertisement
बस मालिकों की मनमानी से यात्री हो रहे परेशान
बेगूसराय : ऐसे तो जिले के विभिन्न मार्गों पर चलने वाले यात्री वाहनों के मालिकों की मनमानी चरम पर है. लेकिन, बेगूसराय से रजौरा होते हुए चांदपुरा-कटरमाला पथ पर चलने वाले वाहनों के मालिकों की मनमानी कुछ और ही बयां कर रही है. आलम यह है कि एक तो यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता […]
आलम यह है कि एक तो यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है. ऊपर से बेगूसराय बस स्टैंड के बजाय पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक के पास ही यात्रियों को उतार दिया जाता है. यात्रियों को यहां से पैदल चलकर जिला मुख्यालय आना-जाना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क
ई यात्रियों का कहना है कि पनहांस चौक पर उतारने का विरोध करने पर वाहन मालिकों व उनके गुर्गे उलझ जाते हैं. सूत्र बताते हैं कि इस पथ पर चलने वाले वाहन मालिक इसलिए बेगूसराय बस स्टैंड तक नहीं पहुंचाते हैं कि नगर निगम व संबंधित विभाग को टैक्स देना पड़ेगा. इससे साफ जाहिर होता है कि वाहन मालिकों के द्वारा सरकार के लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं.
बताया जाता है कि वाहन मालिकों की इस कारगुजारी में विभागीय हाकिम की भी मिलीभगत रहती है. मधुदेव सहनी उर्फ मुन्ना, मंटुन कुमार, मुरारी कुमार, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि अगर जिला प्रशासन इस समस्या का निदान नहीं कराया तो आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement