7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल से ”बेनकाब” होंगे अपराधियों के खेल

बेगूसराय : जिले में बढ़ते साइबर क्राइम की घटनाएं आम लोगों से लेकर पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी है. साइबर अपराधियों के खेल को बेनकाब करने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर सेल की कवायद तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि अगले माह इसकी सौगात मिल सकती है. साइबर सेल के […]

बेगूसराय : जिले में बढ़ते साइबर क्राइम की घटनाएं आम लोगों से लेकर पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी है. साइबर अपराधियों के खेल को बेनकाब करने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय में साइबर सेल की कवायद तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि अगले माह इसकी सौगात मिल सकती है.

साइबर सेल के जरिये मोबाइल पर झांसा देकर आमजनों की गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में उड़ाने वाले ‘फ्रॉड’ तक पुलिस आसानी से पहुंच जायेगी. सेल के खुलने से खास कर साइबर अपराध से जुड़े मामलों के अनुसंधान में तेजी आयेगी. जिले के विभिन्न थानों में साइबर क्राइम के कई मामले विगत वर्षों में दर्ज हुए हैं.
जिससे पुलिस की नींद हराम होने लगी. जानकारी के अनुसार जिले में साइबर सेल खोले जाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने चार कंप्यूटर सेट एवं दो लैपटॉप के अलावा स्कैनर एवं प्रिंटर की आपूर्ति कर रहा है. इसके अलावा साइबर सेल के मामलों की जांच के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध होगा.
जिससे साइबर सेल के मामलों का आसानी से निबटारा किया जा सकेगा. सूत्रों की माने तो साइबर सेल के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाने का जिम्मा बेल्ट्रॉन कंपनी को सौंपा गया है.
बेल्ट्रॉन कंपनी करेगी डाटा कंप्यूटर की तैनाती :
सूत्रों की माने तो जिले में खुलने वाले साइबर सेल में एक पुलिस निरीक्षक के अलावा तीन दारोगा, दो सिपाही एक प्रोग्रामर एवं तीन डॉटा ऑपरटेर तैनात रहेंगे. साइबर सेल में डॉटा ऑपरेटर बेल्ट्रान कंपनी तैनात करेगी.
राज्य पुलिस मुख्यालय ने साइबर सेल में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को नये सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण का भी विशेष इंतजाम किया गया है. इसके लिए जिले में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को विभाग की ओर से 10 दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसके अलावा किसी अनजान स्थान पर छापेमारी में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला को 10 जीपीएस भी राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. जीपीएस सिस्टम के सहारे पुलिस छापेमारी के लिए किसी भी अनजान स्थान पर इसके सहारे पहुंच सकती है.
30 लाख की लागत से लगेगा जीपीएस सिस्टम
एक जीपीएस सिस्टम तीस हजार की लागत से खरीदा है. एक-एक ठोस एवं तरल एक्सप्लोसिव डिटेक्टर की भी व्यवस्था की जा रही है. जिला में किसी भी विशेष, परिस्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में बम बास्केट एवं सूट की भी आपूर्ति की गयी है.
पटना से ली जाती रही है मदद
जानकारी के अनुसार जिले में साइबर सेल नहीं रहने के कारण साइबर क्राइम से जुड़े मामलों के खुलासे के लिए पुलिस को पटना साइबर सेल की मदद ली जा रही है. लेकिन व्यवस्था में बदलाव के कारण ये सुविधाएं जिला में ही उपलब्ध कराने की कवायद तेज है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में साइबर सेल पर काम चल रहा है. साइबर क्राइम पर ब्रेक लगाने में साइबर सेल कारगर साबित होगी.
अवकाश कुमार, एसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें