बलिया : 29 अप्रैल को बेगूसराय लोकसभा चुनाव को लेकर साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों बूथों का निरीक्षण मंगलवार को आॅब्जर्वर विपिन कुमार शर्मा ने किया . इस दौरान उन्होंने बलिया के 5 बूथों वाले मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बड़ी बलिया, एसएएस उच्च विद्यालय बलिया बाजार एवं मध्य विद्यालय बलिया के बूथों का निरीक्षण किया.
Advertisement
आॅब्जर्वर ने साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
बलिया : 29 अप्रैल को बेगूसराय लोकसभा चुनाव को लेकर साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों बूथों का निरीक्षण मंगलवार को आॅब्जर्वर विपिन कुमार शर्मा ने किया . इस दौरान उन्होंने बलिया के 5 बूथों वाले मतदान केंद्र मध्य विद्यालय बड़ी बलिया, एसएएस उच्च विद्यालय बलिया बाजार एवं मध्य विद्यालय बलिया के बूथों का निरीक्षण किया. […]
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की साफ-सफाई, आदर्श मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग से रंग रोगन के साथ साफ-सफाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, शुद्ध पेयजल,रैंप,शेड आदि की व्यवस्था का भी जायजा लिया.
जिसके बाद उन्होंने एसडीओ डॉ उत्तम कुमार को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूर्णत: तैयार रहने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का भी निर्देश दिया. इस संबंध में एसडीओ डॉ उत्तम कुमार ने बताया कि आदर्श मतदान केंद्रों पर महिला मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाती है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, बलिया बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृत राज बंधु, साहेबपुर कमाल बीडीओ श्रीनिवास, सीओ जय कृष्ण प्रसाद, बलिया थानाध्यक्ष रामनिवास,साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष सुदीन राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement