18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य योजना बनी, नहीं बनी सड़क

बेगूसराय : शहर में एक से एक सड़कों का निर्माण किया गया है.परंतु शहर की कुछ ऐसी सड़कें भी है जो कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है. उनमें से कई सड़कें काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है. वैसे ही सड़कों में से एक प्रमुख सड़क है बीएमपी-डुमरी पथ जो वार्ड नंबर सात […]

बेगूसराय : शहर में एक से एक सड़कों का निर्माण किया गया है.परंतु शहर की कुछ ऐसी सड़कें भी है जो कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है. उनमें से कई सड़कें काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है.

वैसे ही सड़कों में से एक प्रमुख सड़क है बीएमपी-डुमरी पथ जो वार्ड नंबर सात व छह की घनी आबादी को जोड़ती है.ऐसे सारे बड़े बजट की सड़कें आमतौर पर नगर निगम के द्वारा राज्य निधि से स्वीकृत कराकर निर्माण करायी जाती है.
राज्य योजना से स्वीकृत कई सड़कों में एक सड़क बीएमपी से राजपूत टोला,शिव मंदिर एवं नाला रोड से विकास विद्यालय डुमरी से जुड़ने वाली सड़क भी है.उक्त सड़क निर्माण की योजना लगभग 2 वर्ष पहले ही बनी थी.परंतु सड़क का निर्माण आज तक संभव नहीं हो पाया है.
सड़क की हालत ऐसी है कि जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं.जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा भी वार्ड नंबर सात के कई मोहल्ले के गली सड़क के पक्कीकरण की भी लोग बाट जोह रहे हैं.
विभिन्न गली सड़क निर्माण कार्य है आवश्यक:वार्ड नंबर सात के गुप्ता बांध से नया टोला की सड़क कच्ची है.जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जगदंबी सिंह के घर से रणवीर सिंह के घर तक आज तक पक्कीकरण नहीं हो पाया है. लोग पक्कीकरण के लिये कई बार निगम प्रशासन से गुहार लगायी है.
इसके साथ ही वीरेंद्र चौधरी के घर से विशेश्वर शर्मा के घर तक रहने वाली आबादी सड़क निर्माण के लिए लंबे समय से इंतजार में है.लोगों का कहना है कि पता नहीं कब इन गली सड़कों का निर्माण होगा.जिससे हमारी परेशानी दूर हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें