Advertisement
फसल प्रभावित होने से बढ़ी किसानों की चिंता
बेगूसराय : मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की न सिर्फ परेशानी बढ़ा दी है वरन उनकी नींद हराम हो गयी है. मौसम की लगातार बेरूखी से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. मंगलवार की शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयी तेज आंधी,ओला गिरने व बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. एक […]
बेगूसराय : मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की न सिर्फ परेशानी बढ़ा दी है वरन उनकी नींद हराम हो गयी है. मौसम की लगातार बेरूखी से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. मंगलवार की शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयी तेज आंधी,ओला गिरने व बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है.
एक तरफ किसान अभी गेहूं की कटनी और दौनी करने में जुटे हुए हैं वहीं प्रकृति की मार से किसान परेशान हो रहे हैं. पिछले सप्ताह भी मौसम की बेरूखी और भारी मात्रा में ओला गिरने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी. इस बारिश में भी किसानों के खेतों में चल रहे गेहूं की कटनी और दौनी को जहां प्रभावित कर दिया है वहीं किसानों के खेतों में लगी मकई व अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की आम व लीची की फसलें भी प्रभावित हुई है.
जिले के शाम्हो प्रखंड में तेज आंधी व ओला गिरने से किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. प्रकृति की इस मार से किसान काफी चिंतित हैं. मंगलवार की रात तेज हवा के साथ भारी वर्षा के कारण खेतों में लगी मक्का और गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के चौकी,सादपुर,रहुआ आदि जगहों में सैकड़ों एकड़ में लगी मक्के का पौधा जमींदोज हो गया जिससे फसल नष्ट होने की संभावना हो गयी.
वहीं दूसरी ओर खेतों में लगी गेहूं की फसल भी जमीन पकड़ लिया और गेहूं की बाली क्षत-विक्षत हो गयी. किसानों का कहना है कि मक्का के पौधा में दाना पुष्ट था.एक महीने बाद उसकी कटाई होनी थी परंतु फसल उत्पादन के अंतिम समय में प्राकृतिक प्रकोप की चपेट में आकर बर्बाद हो गयी.
जबकि गेहूं की कटनी जोर शोर से जारी है और दो चार दिनों में फसल तैयार होने वाला था .जब फसल किसानों के घर पहुंचने वाला था तभी आंधी तूफान की चपेट में आ गया. किसानों को यह चिंता सता रही है कि पूरे वर्ष अब वे आगे की खेती कैसे कर पायेंगे. ज्ञात हो कि रबी फसल पर ही किसान पूरे वर्ष निर्भर करते है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement