14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की सेवा में होमियोपैथिक पद्धति का हो विस्तार: डॉ तिवारी

बेगूसराय : होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बेगूसराय इकाई द्वारा डॉ सैमुएल फ्रेडरिक हेनिमैन की 264 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एचएमएआइ पूर्व राज्य महासचिव नागेश्वर प्रसाद, डॉ बीके तिवारी, डॉ अबुबकर, जिला अध्यक्ष डॉ एसएस विश्वास, सचिव डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अर्जुन प्रसाद, डॉ मतलूब आलम, डॉ जगदीश ठाकुर […]

बेगूसराय : होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बेगूसराय इकाई द्वारा डॉ सैमुएल फ्रेडरिक हेनिमैन की 264 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एचएमएआइ पूर्व राज्य महासचिव नागेश्वर प्रसाद, डॉ बीके तिवारी, डॉ अबुबकर, जिला अध्यक्ष डॉ एसएस विश्वास, सचिव डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अर्जुन प्रसाद, डॉ मतलूब आलम, डॉ जगदीश ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.

इस अवसर पर एचएमएआइ के पदाधिकारी व जिले के होमियोपैथिक चिकित्सकों हैनीमेन की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी .इस अवसर पर होमियोपैथिक पद्धति के जन्मदाता डॉ हैनीमैन के बारे में डॉ बीके तिवारी ने विस्तार से चर्चा की .उन्होंने कहा कि इस पद्धति को गरीबों की सेवा में लगाना ही डॉ हैनीमैन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
उनके द्वारा दिये गये चिकित्सा पद्धति आज पूरे विश्व के समस्त मानव जाति के स्वास्थ्य के लिये काम आ रहा है. होमियोपैथिक पद्धति इलाज की उस पद्धति के रूप में प्रचलित है जो सर्व सुलभ ,सस्ता व हानि रहित है. होमियोपैथिक एक ऐसी इलाज पद्धति है जिसमें रोग का तत्कालीन इलाज न कर किसी भी बीमारी को जड़ से समाप्त किया जाता है.
मौके पर उन्होंने सभी डॉक्टरों से गरीबों की अधिक से अधिक सेवा कर इस पद्धति का और विस्तार करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मतलूब आलम ने की. मंच संचालन एमके मिश्रा ने किया. मौके पर डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आरके मिश्रा, डॉ शैलेंद्र प्रसाद, डॉ नागेंद्र पोद्दार, डॉ नवीन कुमार, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ रंजन कुमार, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ एम हसन आदि ने भी अपनी- अपनी बातें रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें