27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता

बेगूसराय/बलिया : दहेज दानवों की भेंट चढ़ गयी एक नवविवाहिता. उसकी हत्या कर ससुराल पक्षवालों के द्वारा शव को छुपाने का प्रयास किया गया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा का है. जहां एक घर में सास, ससुर, पति ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान कमालपुर दियारा निवासी पिंटू कुमार […]

बेगूसराय/बलिया : दहेज दानवों की भेंट चढ़ गयी एक नवविवाहिता. उसकी हत्या कर ससुराल पक्षवालों के द्वारा शव को छुपाने का प्रयास किया गया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा का है. जहां एक घर में सास, ससुर, पति ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान कमालपुर दियारा निवासी पिंटू कुमार महतो की 20 वर्षीया पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी है.

मृतक महिला के पिता थाना क्षेत्र के नुरजमापुर पंचायत अंतर्गत आंबेडकर नगर निवासी सोनेलाल महतो के द्वारा स्थानीय थाने में दिये गये आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष रामनिवास ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए पति, सास, ससुर एवं जेठानी को आरोपित बनाया गया है. थाने को दिये आवेदन में मृतक महिला के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री रेखा कुमारी की शादी जुलाई, 2018 में हुआ था.

शादी में उपहार स्वरूप पुत्री को दो लाख नकद, एक लाख के गहने, फर्नीचर एवं कपड़े दिये थे. इसके बाद वह यहीं रह रही थी विगत माह मार्च में पति के द्वारा पुन: ससुराल ले जाया गया, जिसके बाद से आये दिन पति, सास-ससुर एवं जेठानी के द्वारा एक मोटरसाइकिल मायके से मांग लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाता था.

रविवार की रात जब मैं अपने खेत से काम कर घर लौटा तो परिजनों के द्वारा पुत्री की हत्या करने की बात बतायी गयी. तब अपने भतीजे के साथ कमालपुर पहुंचा जहां ससुराल में मवेशी के बथान पर पुत्री का शव पड़ा हुआ था. शव को देख इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा. वहीं मौके से आरोपित सास को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

  • ससुरालवालों के द्वारा हत्या कर शव छिपाने का प्रयास रहा असफल
  • पति, सास, ससुर एवं जेठानी को आरोपित
  • जुलाई 2018 में हुई थी मृतक रेखा की शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें