17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी संग बाइक से जा रहे रेलकर्मी की मौत

बेगूसराय/गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी विद्युत वातायान विभाग (एसी) में कार्यरत रेलकर्मी 45 वर्षीय सियाराम रजक की जहां सड़क हादसे में मौत हो गयी, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर मौत से जूझ रही है. बताया जाता है कि उक्त रेलकर्मी पत्नी संग बाइक से बीमार मां को देखने के लिए सोमवार […]

बेगूसराय/गढ़हारा : पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी विद्युत वातायान विभाग (एसी) में कार्यरत रेलकर्मी 45 वर्षीय सियाराम रजक की जहां सड़क हादसे में मौत हो गयी, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर मौत से जूझ रही है.

बताया जाता है कि उक्त रेलकर्मी पत्नी संग बाइक से बीमार मां को देखने के लिए सोमवार की सुबह गढ़हारा न्यू रेलवे कॉलोनी अपने क्वार्टर (318 ठ) से भागलपुर के चले. इसी दौरान खगड़िया के बलुआही गंडक पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने पत्नी संग बाइक सवार को ठोकर मार दी. इसे घटनास्थल पर ही बाइक सवार रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं पत्नी आशा देवी लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी. मौजूद लोगों ने घटना को देखते ही सड़क पर लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिरी महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल (खगड़िया) में भर्ती कराया गया. चिंताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया.
हालांकि चालक घटना स्थल से भागने में सफल रहा. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच जब्त ट्रक को अपने कब्जे में लिया. साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक पैशन प्रो बीआर09 एक्स 1487 को भी कस्टडी में ले लिया गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया. इसकी जानकारी मृतक रेलकर्मी के 14 वर्षीय पुत्र ने दी है.
मालूम हो कि सड़क दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत तीन पुत्रों के बीच कोहराम मच गया. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत वातायान (एसी) विभाग के कर्मचारियों समेत गढ़हारा कॉलोनी में शोक की लहर छा गयी है.
बताया जाता है कि स्थानीय रेलकर्मियों ने उक्त रेलकर्मी को ट्रेन से जाने सुझाव दिया गया था लेकिन कर्मी सियाराम रजक ने कहा कि बाइक से जायेंगे और मां को देखकर चार-पांच घंटे में वापस आकर ड्यूटी भी कर लेंगे. परंतु किसे पता था कि उक्त कर्मी मां से भेंट करने से पहले ही काल के गाल में समा जायेगा और सोमवार का दिन इस परिवार के अशुभ साबित होगा. मालूम हो कि मृतक रेलकर्मी की पहचान भागलपुर जिले के नौगछिया शंकरपुर टोला के मूल निवासी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें