बेगूसराय : चैती छठ व नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गयी. नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों ने जहां मां की अाराधना की वहीं चैती छठ को लेकर व्रतियों ने खरना किया. मटिहानी संवाददाता के अनुसार चैत्र नवरात्र को लेकर पांचवें दिन कलश पूजा जारी रहा. प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत एक में डॉ के डी हिमांशु महाराज के आवास पर चैती नवरात्रा कलश पूजा हो रही है.
Advertisement
चैती छठ व नवरात्र को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए बढ़ी चहल-पहल
बेगूसराय : चैती छठ व नवरात्र को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गयी. नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों ने जहां मां की अाराधना की वहीं चैती छठ को लेकर व्रतियों ने खरना किया. मटिहानी संवाददाता के अनुसार चैत्र नवरात्र को लेकर पांचवें दिन कलश पूजा जारी रहा. प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत एक में डॉ […]
उन्होंने बताया कि हम 15 साल से अपने आवास पर चैती नवरात्रा कलश पूजा करते आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से 12 बजे तक 9 विद्वान पंडितों द्वारा पूजा पाठ किया जा रहा है. वहीं सिहमा पंचायत के बबूरबन्ना टोला में पंचायत समिति के चुनचुन कुमार के आवास पर चैती नवरात्रा कलश पूजा हो रही है एवं बलहपुर पंचायत एक में चैती दुर्गा को लेकर नवरात्र कलश पूजा हो रही है प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भी चैती दुर्गापूजा को लेकर तैयारियों का दौर जारी है.
चैती छठ से मनोकामनाओं की होती है पूर्ति
सूर्य उपासना का महापर्व छठ हिंदू नववर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है.चैती छठ पर्व संतान,आरोग्य व मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये किया जाता है. 9 अप्रैल को नहाय-खाय के साथ ही चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है.10 अप्रैल को चैती छठ का खरना पूजा संपन्न किया गया.
चैती छठ में भगवान भास्कर को चढ़ाने के लिए फल की खरीदारी शुरू हो गयी. शहर के पोखड़िया स्थित बड़ी पोखर में चैती छठ का अर्घ दिया जाता है. वहीं इस पर्व में साफ-सफाई और पवित्रता पर विशेष ख्याल रखा जाता है.
कन्हैया कुमार के पास 24 हजार नकद संपत्ति और डेढ़ िडसमिल जमीन
बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से सीपीआइ उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने अपने चुनावी हलफनामे में 2018-19 में अपनी कुल आय 2,28,290 रुपये बतायी है. वहीं, 2017-18 में अपनी कुल आय 6,30,360 दिखायी है.
हलफनामे के अनुसार, उनके पास मात्र 24 हजार रुपये कैश हैं. एक बैंक अकाउंट में 1,63,648 रुपये व दूसरे में 50 रुपये जमा हैं. कन्हैया ने खुद को बेरोजगार बताते हुए आय के स्रोत में विभिन्न जगहों पर दिये गये व्याख्यानों व किताबों की रॉयल्टी बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement