बेगूसराय : बुधवार को समाहरणालय परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर भरे गये कुल 21 अभ्यर्थियों के पर्चे की जांच की गयी. जांच के दौरान कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन का पर्चा तकनीकी कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया.
Advertisement
नामांकन पत्रों की हुई जांच,11 अभ्यर्थियों का पर्चा रद्द
बेगूसराय : बुधवार को समाहरणालय परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर भरे गये कुल 21 अभ्यर्थियों के पर्चे की जांच की गयी. जांच के दौरान कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन का पर्चा तकनीकी कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया. नामांकन अस्वीकृत होने वाले प्रत्याशियों में शिवाजी कुमार (निर्दलीय),मुकुंद कुमार (बली राजा पार्टी),श्री नारायण गोस्वामी (बहुजन […]
नामांकन अस्वीकृत होने वाले प्रत्याशियों में शिवाजी कुमार (निर्दलीय),मुकुंद कुमार (बली राजा पार्टी),श्री नारायण गोस्वामी (बहुजन न्याय दल),गोपाल प्रसाद सोनी (बहुजन समाज पार्टी),कन्हैया चौधरी (निर्दलीय),युगेश्वर मरर दिन चौरसिया (राष्ट्रीय समानता दल),धनंजय कुमार (निर्दलीय),रामनंदन सिंह (निर्दलीय),अरुण कुमार (निर्दलीय),श्यामनंदन चौधरी (समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक) तथा सरिता देवी निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पर्चा स्क्रूटनिंग के दौरान रद्द किया गया है.
बताते चलें स्क्रूटनिंग के दौरान सभी 21 प्रत्याशियों को समाहरणालय बुलाया गया था और जिनका नामांकन रद्द हुआ है उन्हें मौखिक तथा लिखित जानकारी दे दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार कागजात नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया है.अब बेगूसराय लोकसभा चुनाव के लिए दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं.
जिन प्रत्याशियों का पर्चा जांच के दौरान स्वीकृत हुआ है उसमें शोषित समाज दल के उमेश पटेल, निर्दलीय शंभु कुमार सिंह, भाजपा के गिरिराज सिंह, निर्दलीय सौरभ, बहुजन मुक्ति पार्टी के मकसूदन पासवान, राजद के मो तनवीर हसन,भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के गौरव कुमार, निर्दलीय अमर कुमार, भाकपा के कन्हैया कुमार, निर्दलीय धीरज नारायण शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement