17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी को हरा कर रजौरा की टीम बनी चैंपियन

बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सावित्री उच्च विद्यालय, उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह टी-20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज फाइनल मैच रजौरा और बरौनी टीमों के बीच खेला गया. जिसमें रजौरा ने बरौनी को पांच विकेटों से हरा फाइनल मुकाबला जीत […]

बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सावित्री उच्च विद्यालय, उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह टी-20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज फाइनल मैच रजौरा और बरौनी टीमों के बीच खेला गया. जिसमें रजौरा ने बरौनी को पांच विकेटों से हरा फाइनल मुकाबला जीत लिया.

फाइनल मुकाबले में बरौनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्षा से बाधित मुकाबले में निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाये . कप्तान बसंत भास्कर ने 30 गेंदों में 32 रन बनाये. जबकि चंदन कुमार ने 30 रनों का योगदान किया. वहीं अभिषेक आनंद तथा बंटी कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये. जबाव में रजौरा की टीम 15 वें ओवर में पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य 115 रन बनाकर फाइनल मैच 5 विकेट से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम के लिए कप्तान अभिषेक आनंद ने सर्वाधिक 46 रन, आदित्य मिश्रा ने 39 रन बनाये. जबकि बंटी कुमार ने 23 रनों का योगदान किया.
बरौनी की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने तीन विकेट प्राप्त किया. अभिषेक आनंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया. तृतीय स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में साहेबपुरकमाल ने गढ़हारा को चार रनों से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. साहेबपुरकमाल ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 145 रन बनाये. आर्यन पंडित ने 58 ,तथा गोपी कुमार ने 42 रन बनाये. गढ़हारा की और से कप्तान सत्यम कुमार ने दो विकेट प्राप्त किया. जवाब में वर्षा से मैच बाधित होने के कारण गढ़हारा को जीत के लिए 10 ओवरों में 85 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसका पीछा करते हुए टीम 10 ओवरों में 5 विकेट खो कर मात्र 81 रन ही बनायी.
टीम की ओर से सुरेंद्र कुमार ने 31 रन जबकि आशुतोष कुमार ने 16 रन बनाये.रमन कुमार और आर्यन पंडित ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. साहेबपुरकमाल के आर्यन पंडित को मैन ऑफ द मैच दिया गया. अंपायर अजित कुमार,मनीष कुमार,बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे. स्कोरिंग सत्यम तथा सोनू कुमार जबकि कमेंट्री बिट्टू, अंकित तथा अमर कुमार ने सुनाया.
मुख्य अतिथि रंजन सिंह,एलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज शांडिल्य, प्रो अशोक कुमार अमर,संतोष रंजन,डॉ. रंजन चौधरी, कश्यप, चुनचुन राय,आशीष कुमार सिन्हा, ऋ षिकेश पाठक,रामवरण सिंह,समीर शेखर सिन्हा, कुमुद किशोर प्रसाद डॉ बलवन कुमार,श्यामनंदन सिंह पन्नालाल नंदू कुमार ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. एलेक्सिया कप की विजेता राजौड़ा,उप विजेता बरौनी,तृतीय स्थान की टीम साहेबपुरकमाल तथा चतुर्थ स्थान की टीम गढ़हरा को अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी.
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज रजौड़ा के ऋ षि कुमार, बेस्ट बॉलर का खिताब बरौनी के दीपक कुमार तथा इमरजिंग प्लेयर का खिताब गढ़हरा के सत्यम कुमार को प्रदान किया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने की. जबकि मंच संचालन संघ के सचिव रणधीर कुमार तथा कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह ने किया. मौके पर मो. आजाद, विश्वजीत कुमार,विश्वजीत कुमार, विजेंद्र सिन्हा बबलू, रवि कुमार,गौरव कुमार, मंटू कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें