15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में गिरिराज गरजे, कहा- हमारी लड़ाई विकृत मानसिकता के खिलाफ, जिग्नेश को लेकर उठाये सवाल

बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह बीहट की धरती पर कदम रखते ही चुनावी प्रचार का बिगूल फूंक दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई केवल दो विचारधारा के बीच है. उन्होंने कहा कि तुम्हें सबूत चाहिए या अभिनंदन जैसा सपूत चाहिए. भाजपा की लड़ाई पूरे देश में महागठबंधन से नहीं, बल्कि महाठगबंधन […]

बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह बीहट की धरती पर कदम रखते ही चुनावी प्रचार का बिगूल फूंक दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई केवल दो विचारधारा के बीच है. उन्होंने कहा कि तुम्हें सबूत चाहिए या अभिनंदन जैसा सपूत चाहिए. भाजपा की लड़ाई पूरे देश में महागठबंधन से नहीं, बल्कि महाठगबंधन के साथ है. अपने चिर-परिचित तेवर में गरजते हुए गिरिराज ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि देश के गद्दार से है. ऐसे में मैं गद्दार को परास्त करने के लिए बेगूसराय आया हूं. किसी का नाम लिये बिना गिरिराज ने कहा कि जो लोग देशद्रोही हैं, वह आज जीत का ख्वाब देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम देश के गद्दार को हराने आये हैं और हराकर ही दम लेंगे.

ट्वीट कर जिग्नेश मेवानी पर बोला हमला

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर जिग्नेश मेवानी पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अरे! ये जिग्नेश मेवानी बेगूसराय में क्या कर रहा है?? इसने गुजरात में सभी बिहारियों को मार-मार के वहां से भगाया था और बिहारियों की मां-बहनों को भी परेशान किया था. ये जहां भी दिखे, इससे सवाल जरूर पूछियेगा कि इसने बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया था??’

सर्वमंगला सिद्धाश्रम पहुंच की पूजा-अर्चना

बेगूसराय पहुंचे एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह सबसे पहले सिमरियाधाम स्थित सर्वमंगला आश्रम पहुंचे और माता सर्वमंगला की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए विजयी होने का आशीर्वाद मांगा. सिद्धाश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने उन्हें पाग, चादर देकर सम्मानित किया और माथे पर तिलक लगाकर विजयी भव: का आशीर्वाद दिया.

बीहट की धरती से किया चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

सिमरियाधाम से आने के क्रम में चकिया, मल्हीपुर चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उसके उपरांत बीहट चांदनी चौक से कार्यकर्ताओं के साथ पैदल बड़की दुर्गास्थान पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान लोगों से मिले और उनका अभिवादन किया. वहीं, बिहार भाजपा प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह के पैतृक आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श हुआ. इस क्रम में काफिले के साथ जीरोमाइल स्थित दिनकर गोलंबर पहुंचे, जहां उन्होंने दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन निवेदित किया.

एनडीए गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिखा समन्वय

पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं के साथ एनडीए गठबंधन के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखायी. इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री सह बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंहा, भाजपा क्रीड़ा राज्य संयोजक कुंदन कुमार, वाणिज्य मोर्चा के प्रदेश संयोजक नीरज कुमार, लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय,जीतेंद्र कुमार जीबू,संजय गौतम,अमिय कश्यप, सुधीर कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, विवेक गौतम, प्रभात रंजन, नीलमणि, अमरदीप कुमार सुमन, मुकेश कुमार, बजरंग दल के संयोजक शुभम भारद्वाज, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, शुभम ईश्वर समेत अन्य मौजूद थे. गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचने के बाद शहर के लोहियानगर में स्व राजबल्लभ कुंवर उर्फ पहलवान जी के श्राद्धकर्म में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel