19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से दिया टिकट, कन्हैया ने कहा, भाजपा विरोधी वोटों का नहीं होगा बिखराव

पटना : महागठबंधन के किनारा करने के बाद भाकपा ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही भाकपा उजियारपुर में माकपा व आरा में भाकपा माले के उम्मीदवार को समर्थन देगी. रविवार को जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पार्टी नेता रमेंद्र कुमार, सत्यनारायण सिंह […]

पटना : महागठबंधन के किनारा करने के बाद भाकपा ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही भाकपा उजियारपुर में माकपा व आरा में भाकपा माले के उम्मीदवार को समर्थन देगी. रविवार को जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पार्टी नेता रमेंद्र कुमार, सत्यनारायण सिंह और राष्ट्रीय सचिव के नारायणा ने इसकी घोषणा की.
मौके पर कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. भाकपा नेताओं ने कहा कि खगड़िया सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा साेमवार को होगी. राज्य कमेटी ने राजद से निष्कासित कृष्णा यादव का नाम केंद्रीय कमेटी को भेजा है. केंद्रीय कमेटी यह भी तय करेगी कि पूर्वी चंपारण और मधुबनी से चुनाव लड़ा जायेगा या नहीं. राष्ट्रीय सचिव के नारायणा ने कहा कि राज्य कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्वी चंपारण और मधुबनी से भी चुनाव लड़ा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को हटाने के लिए वैसी सभी पार्टियों का सीपीआइ समर्थन करेगी, जो भाजपा के खिलाफ देश व बिहार में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमेटी ने यह भी निर्णय लिया है कि जहां पर हमारा उम्मीदवार नहीं होगा या वैसी पार्टी, जिसका समर्थन हम कर रहे होंगे, उनको छोड़कर सभी सीटों पर हमारी पार्टी महागठबंधन का समर्थन करेगी.
भाजपा विरोधी वोटों का नहीं होगा बिखराव : कन्हैया
बेगूसराय सीट से उम्मीदवारी के एलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी मतों का कहीं से कोई बिखराव नहीं होगा. मोदी को हटाने के लिए हम पूरे देश में महागठबंधन के साथ हैं.
जब टिकट के लिए नेता दिल्ली का दौरा कर रहे थे, तो हम बेगूसराय में थे, क्योंकि मुझे डर था कि बेगूसराय में कोई घटना नहीं घट जाये. बेगूसराय की जनता मेरे साथ है और चुनाव में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधित्व करने वाले गिरिराज सिंह को युवा जोश चुनाव मैदान में जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश को अघोषित इमरजेंसी से बाहर निकालना है, इसलिए हम यह सोच कर चुनाव में नहीं आये है कि हमारा खाता बिहार में खुलेगा या नहीं. मैं चुनाव में जीतूंगा कि नहीं.
बस भाजपा को हराना लक्ष्य है और बेगूसराय में गिरिराज व कन्हैया की लड़ाई है. वहां कोई तीसरा नहीं है. हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ है. जब भी किसी मुद्दे पर एकजुट होने की बात होती है, तो एनडीए को छोड़कर सभी पार्टियां एकजुट हो जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें