14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चोर-उचक्कों के निशाने पर हैं बैंक ग्राहक

बेगूसराय : शहर में चोर, उचक्कों और झपटमारों का गिरोह सक्रिय हो गया है. इन गिरोह के लिए बैंक के ग्राहक साफ्ट टारगेट बन गये हैं. बीते सात महीने में बदमाशों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर शहर में पुलिसिया गश्ती को चुनौती देने का काम किया है. 10 मार्च 2019 को […]

बेगूसराय : शहर में चोर, उचक्कों और झपटमारों का गिरोह सक्रिय हो गया है. इन गिरोह के लिए बैंक के ग्राहक साफ्ट टारगेट बन गये हैं. बीते सात महीने में बदमाशों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर शहर में पुलिसिया गश्ती को चुनौती देने का काम किया है.
10 मार्च 2019 को बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर बाइक सवार दंपती का साढ़े तीन लाख रुपये छीन लिया था. यह वारदात नगर थाना के एनएच- 31 पर सुभाष चौक के पास हुई थी. पीड़ित संजीत कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा सिंकदरपुर के निवासी हैं.
पीड़ित के अनुसार उन्होंने ट्रैफिक चौक के पास स्थित एसबीआइ के अपने खाते से रुपये की निकासी की थी. रुपये निकालने के बाद उसे बैग में रख कर अपनी पत्नी को दे दिया. फिर बाइक से पति-पत्नी अपने गांव की ओर चल पड़े. रास्ते में सुभाष चौक के पास पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे.
तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी पत्नी के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया था. पीड़ित ने बाइक से बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया. 15 मार्च 2019 को नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपटा मारकर एक महिला से डेढ़ लाख छीन कर फरार हो गये.
पीड़ित महिला मुफस्सिल थाने के भर्रा गांव निवासी नूतन देवी है. उन्होंने नगर थाने में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला एचडीएफसी बैंक से राशि निकाल कर अपने देवर के साथ बाइक से घर लौट रही थी.
तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश लोहियानगर ओवरब्रिज पर झपट्टा मारकर रुपये से भरा थैला छीनकर भाग गये. उल्लेखनीय है कि बीते पांच-छह महीनों में चोर व उचक्के दर्जनों बैंक ग्राहकों को अपना निशाना बना चुके हैं. वहीं पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज तो कराती है.
परंतु खुलासा नहीं हो पाता है. केस स्टडी पर नजर डाले तो कई मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पूछने पर नगर थानाध्यक्ष का रटा-रटाया जवाब मिलता है कि अनुसंधान चल रहा है. पुलिस लगी हुई है.
पेट्रोल पंप पर झांसा देकर डिक्की से ले भागा पौने दो लाख : 05 जुलाई 2018 को नगर थाने के हरहर महादेव चौक पर एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरा रहे रतन राम से एक बदमाश झांसा देकर स्कूटी की डिक्की में रखा रुपये से भरा झोला लेकर भाग गया, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ा, लेकिन बदमाश भाग गया. लोहिया नगर निवासी रतन राम ने कपस्या स्थित यूको बैंक से एक लाख 70 हजार रुपया निकाला था.
दो बंदूकधारी गार्ड के सामने कैश वैन कस्टोडियन से छीने थे छह लाख 81 हजार: 05 जून 2018 को बाइक सवार दो बदमाशों ने मुंगेरीगंज में सीजेएम आवास के पास कैश वैन के कस्टोडियन से छह लाख 81 हजार रुपये छिन थे.
जिस वक्त रुपया छिना गया था. उस वक्त दो बंदूकधारी गार्ड कस्टोडियन के साथ थे. बदमाशों ने छिनतई की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब कस्टोडियन एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है.
पचंबा पंचायत सेवक के साथ मारपीट कर लूट लिए थे एक लाख 7 हजार रुपये :पचंबा पंचायत के पंचायत सेवक अशोक पासवान और उनके पोते के साथ मारपीट कर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक लाख सात हजार 500 रुपये लूट लिया. यह वारदात 9 जुलाई 2018 को एनएच 31 के किनारे लोहिया नगर फ्लाइओवर के पास हुई.
वे पीएनबी से रुपये निकाल कर बाइक से घर जा रहे थे. बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक गिर गया. फिर दोनों को एक दो थप्पड़ मारा और रुपये लूट कर चंपत हो गये थे. इसी तरह तरह दिसंबर 2018 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर भारद्वाज नगर में बाइक सवार बदमाशों ने गोरेलाल दास की पत्नी सुनीता देवी से 93 हजार रुपये झपट्टा मारकर छीन लिया और चंपत हो गया था.
वह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. पांच सितंबर 2018 को शहर के नगरपालिका मार्केट स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा परिसर से एक वृद्ध का 50 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा डाले थे. पीड़ित मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी फूलो सिंह ने नगर थाने में घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
वह बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे थे, तभी गिरोह ने शिकार बना लिया था. 14 सितंबर 2018 को दिनदहाड़े बाइक पर बैग में रखे दो लाख 80 हजार रुपये उड़ाये थे. पीडि़त सकरबासा गांव के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मनोज कुमार रोशन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें