14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में युवक ने दूसरी मंजिल से लगायी छलांग

बेगूसराय : प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने निजी नर्सिंग होम के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना रविवार की सुबह की है. छत से नीचे कूदने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के पावर […]

बेगूसराय : प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने निजी नर्सिंग होम के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना रविवार की सुबह की है. छत से नीचे कूदने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस निवासी 20 वर्षीय युवक हाथ का नस काट कर निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए दो दिन पूर्व भर्ती हुआ था. जहां इलाज कराने के दौरान रविवार को उक्त युवक ने नर्सिंग होम की छत से छलांग लगा दी.
बताया जाता है कि युवक का बड़ा भाई बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग में नौकरी करता है. वह मुंगेर जिला से ट्रांसफर होकर बेगूसराय आ गया. वहीं पावर हाउस स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है. युवक के बड़े भाई ने बताया कि मेरा छोटा भाई जो इंटर का छात्र है.
मुंगेर में ही स्कूल में किसी लड़की से प्यार हो गया. इससे परेशान हो उसकी पूरी फैमिली बेगूसराय में रहने लगे. लेकिन छोटे भाई का मुंगेर आना-जाना लगा रहा. दो दिन पहले उसने हाथ का नस काट लिया था, जिससे घर में अफरातफरी का माहौल हो गया था.
आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने उसे काफी समझाया-बुझाया लेकिन वह किसी भी कीमत पर मानने के लिए तैयार नहीं हुआ. वहीं लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़का बेरोजगार है. ऐसे में शादी नामुमकिन है.
इसी बात को लेकर परिजनों के बीच कहासुनी भी होती रहती है. रविवार को इलाज के दौरान उसने नर्सिंग होम के दो मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के कर्मचारी और अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे .
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि नीचे गिरने से युवक को फ्रेक्चर हो गया है. इसे देखने के लिए इनके परिजन आये थे. वहीं उक्त युवक का कहना है कि अपने प्रेम-प्रसंग की चर्चा हमेशा अपने घर पर भी करता रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें