शाहपुर पटोरी : बेगूसराय के चार अपराधियों को पटोरी के सिनेमा चौक से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस व चार मोबाइल सहित एक बिना कागजात की गाड़ी भी बरामद की गयी है.
Advertisement
पटोरी में बेगूसराय के चार अपराधी गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी : बेगूसराय के चार अपराधियों को पटोरी के सिनेमा चौक से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस व चार मोबाइल सहित एक बिना कागजात की गाड़ी भी बरामद की गयी है. इन अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी चौक निवासी नेपो चौधरी के पुत्र गुड्डू कुमार […]
इन अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी चौक निवासी नेपो चौधरी के पुत्र गुड्डू कुमार चौधरी, शोकहारा निवासी विजय चौधरी के पुत्र राजा कुमार व विनोद दास के पुत्र अमर कुमार और बरौनी फ्लैग निवासी रामलाल राम के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है.
बरामद हुंडई सेंट्रो गाड़ी है. एएसपी विजय कुमार ने बताया कि रविवार की रात एसआइ संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्ती पर निकली थी.
रात करीब नौ बजे सिनेमा चौक के समीप इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखते ही वाहन चला रहे व्यक्ति ने रफ्तार और बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया गया. इनकी आपराधिक छवि की जानकारी विभिन्न थाने से ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement