बेगूसराय : लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों,कर्मियों का अवकाश अगले आदेश तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने रद्द कर दिया है.
उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी से अवकाश स्वीकृत करा कर एवं स्वीकृति पत्र प्राप्ति के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि अपने-अपने अधीनस्थ पर्वेक्षिय स्तर के पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से मुख्यालय में बने रहने का निर्देश देंगे.
ऐसा देखा जाता है कि अधिकारी अवकाश का आवेदन देकर बिना अवकाश स्वीकृत किये ही मुख्यालय छोड़ दिया जाता है जो सर्वथा अनुचित है. इस आदेश को दृढ़ता से पालन करने को कहा गया.