11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुन: एलपीसी देने के फरमान से आक्रोश

नावकोठी : बीमा की राशि भुगतान को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पहसारा में किसानों ने धरना दिया. बैंक खुलते ही पहसारा, महेशवाड़ा,गम्हरिया, पीरनगर मजनूपुर, टेकनपुरा, वृंदावन के सैकड़ों किसानों ने शाखा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया तथा बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसान उपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, नवनीत सिंह आदि […]

नावकोठी : बीमा की राशि भुगतान को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पहसारा में किसानों ने धरना दिया. बैंक खुलते ही पहसारा, महेशवाड़ा,गम्हरिया, पीरनगर मजनूपुर, टेकनपुरा, वृंदावन के सैकड़ों किसानों ने शाखा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया तथा बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
किसान उपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, नवनीत सिंह आदि ने बताया कि शाखा से क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के किसानों ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में नियमानुकुल कागजात उपलब्ध कराकर केसीसी ॠण लिया था. इसके तहत ही फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में हस्तगत कराने हेतु उपलब्ध करायी गयी.
पर बैंक प्रबंधन द्वारा किसानों से पुन: एलपीसी उपलब्ध कराने के बाद ही बीमा की राशि खाते में देने का फरमान जारी किया. जिससे किसान काफी आक्रोशित हो गये तथा धरना पर बैठ गये. बैंक प्रबंधक आर के झा नियमानुसार ही राशि देने की बात पर अड़े रहे.
किसान इस पर राजी नहीं हुए. प्रबंधक द्वारा वरीय पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता के बाद आधार कार्ड, जमीन की अद्यतन रसीद उपलब्ध कराने के बाद बीमा राशि भुगतान के आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे बाद धरना समाप्त किया गया. मौके पर आको सिंह, मुन्ना सिंह, बबीता देवी, मनीषा देवी,टुन्नी सिंह, रामकुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel