बेगूसराय : जिले के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के अमारी गांव में एसिड अटैक में मां-बेटी के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि एसिड से हमला उससमय किया गया, जब दोनों सो रही थीं. घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के अमारी गांव में सो रही मां-बेटी पर एसिड से हमला किया गया है. एसिड से हमला किये जाने के बाद घायल मां-बेटी की की पहचान अमारी गांव निवासी नुसरत खातून और पुत्री नाजिया प्रवीण के रूप में की गयी है. घायलों के मुताबिक, निकाह के तीन माह बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी थी. पीड़िता ने बताया कि विवाद का कारण ही पहले पति ने एसिड से हमला किया है.
मालूम हो कि घायल महिला की ससुराल सीमावर्ती क्षेत्र रोसड़ा थाने का उदयपुर गांव है. घरेलू विवाद के कारण घायल महिला छौड़ाही ओपी थाना के अमारी गांव में अपने मायके में रह रही थी. घायल मां-बेटी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.