बेगूसराय : प्रेम-प्रसंग की राह में दीवार बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जहर पिलाकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु की है. घटना की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि बड़ी एघु में 30 वर्षीय अशोक शर्मा को शनिवार की सुबह उनकी पत्नी सुमन देवी ने चाय में जहर देकर पिला दी. कुछ ही देर में अशोक की मौत हो गयी. मृतक के परिजन ने उनकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पत्नी सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि प्रेमी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष की माने तो शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.