13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हाल ही में जेल से बाहर आया था युवक, इलाके में दहशत

बेगूसराय : बिहार में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौत देते हुए घटना को अंजाम दे आसानी से फरार हो जा रहे हैं. आये दिन अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिला की है. जहां, अपराधियों […]

बेगूसराय : बिहार में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौत देते हुए घटना को अंजाम दे आसानी से फरार हो जा रहे हैं. आये दिन अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिला की है. जहां, अपराधियों ने सोमवार की सुबह कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक ठेकेदार को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.

बताया जा रहा है कि बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा गांव में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी त्रिवेणी सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह (40) की हत्या कर दी. घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब वे अपने गांव के ही मध्य विद्यालय चौक पर खड़े थे. एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और मनोज को निशाना साध कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मनोज को चार गोली लग गयी और वह वहीं ढेर हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग निकले. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया है. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक दलबल के साथ वहां पहुंचे और गोली से जख्मी हालत में तड़प रहे मनोज को अपने गाड़ी में लादकर सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए रवाना हुए. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. मनोज कुछ माह पूर्व ही जेल से छुटकर बाहर निकला था. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन सदर अस्पताल, बेगूसराय में पहुंच गये हैं.

सूत्रों की माने तो मनोज सिंह का अपने समिधियाना बखड्डा गांव में 4-5 बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था. भूमि विवाद को लेकर बखड्डा गांव में विधवा मां-बेटा की हत्या कर दी गयी थी. मृतक मां-बेटा की संपत्ति व 4-5 बीघे जमीन का एकमात्र वारिस कुंवारी लड़की रह गयी थी. मनोज ने उक्त लड़की से बीते साल अपने पुत्र की शादी करायी थी. इसी जमीन पर कब्जा को लेकर मनोज सिंह का उनके पुत्र वधु के गोतिया से विवाद चल रहा था. कुछ लोग इस हत्या को इस कड़ी से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि हत्या के और भी कारण हो सकते हैं.

मनोज सिंह को कुख्यात अपराधी व जेल में बंद मुरारी सिंह का दाहिना हाथ माना जाता था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. एसपी अवकाश कुमार ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के थाना को अलर्ट कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कई सड़कों की नाकेबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मचा है, वहीं लोगों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel