बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड पताही गांव में मंगलवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा का विषाक्त प्रसाद खाने से 100 से ज्यादा बच्चें उल्टी और दस्त होने से गंभीर रूप से बीमार पड़ गये. हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर हैं.
खोदावंदपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि 30 बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जबकि, शेष अन्य बच्चों का रोसड़ा और हसनपुर आदि स्थानों पर निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने खराब खाद्य तेल का इस्तेमाल होने के कारण प्रसाद के विषाक्त होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि सभी बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर हैं.