बेगूसराय : बिहारमें बेगूसरायके तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत गौड़ा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी. जहां घर पर पत्थर फेंकने के जुर्म में पड़ोसी ने एक बच्चे को घंटों बंधक बनाया गया. पीड़ित बच्चा विनोद तांती का 12 वर्षीय पुत्र बताया गया है. बताया गया है कि मासूम को न सिर्फ चिलचिलाती धूप में बंधक बनाये रखा, बल्कि पिटाई भी की गयी.
आश्चर्य की बात तो यह रही कि बच्चे पर हो रहे अत्याचार को देखकर कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया. नतीजा हुआ कि चिलचिलाती धूप में घंटों तड़पते हुए बच्चा बेहोश हो गया. इसी बीच रास्ते से गुजर रहे राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक आनंद मिश्रा पराशर ने उस बच्चे को छुड़ाया व पानी पिलाया. इस घटना में शामिल लोगों को ऐसा नहीं करने की कड़ी हिदायत दी.