वीरपुर: प्रखंड क्षेत्र की पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जर्जर सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर फसल रोप कर विरोध-प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी की. ग्रामीण चंद्रमौली पासवान, कुंदन कुमार, परशुराम कुमार, अर्जुन महतो सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मीपुर चौक से डोभहा पुलिया तक आठ सौ मीटर सड़क करीब चार साल से जर्जर अवस्था में पड़ी है. ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से मिलकर उक्त सड़क को बनाने का अनुरोध किया.
परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल पाया. उक्त सड़क का निर्माण नहीं होने से राहगीरों सहित ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष स्थानीय विधायक के द्वारा भी उक्त जर्जर सड़क की निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन आजतक जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.
