बखरी : प्रखंड क्षेत्र के घाघरा पंचायत स्थित मधुआ गांस्मेंमे एक युवक ने बकरी पालन कर के अपने जिंदगी को खुशहाल बना लिया है. उक्त पशुपालक किसान ने बताया कि हम चाहते है कि यह बकरी फार्म हाउस क्षेत्र के अन्य इलाके में फैले और लोग अच्छी आमदनी कर सकें. मधुआ गांव निवासी स्व रामसागर महतो का पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि आज से एक साल पूर्व राजस्थान में एक होटल में मिठाई बनाने का काम करता था.
उसी कमाई से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इसी बीच वहां के एक बकरी पालन फार्म के संचालक से संपर्क हुआ. उक्त फार्म संचालक की अच्छी खासी आमदनी देखकर उसने भी ठान लिया कि इस फार्म हाउस को हम भी अपने क्षेत्र में चलायेंगे और लोगों तक पहुंचायेंगे . कुछ दिन बाद ही अरुण अपने मधुआ स्थित आवास पर एक छोटा सा बकरी पालन फॉर्म का निर्माण किया . अपने फार्म में उसने कुछ सिरोही नस्ल की बकरी राजस्थान से लाकर पालने लगा. उसने बताया कि सिरोही नस्ल की बकरियां अच्छी किस्म की होती है. और साल में दो बार बच्चे देती है. और एक बकरी दो से तीन बच्चे जन्म देती है. जिससे सालाना एक साल में प्रत्येक बकरी से लगभग 15 हजार कमाई कर सकते हैं. उसने बताया कि हम पहली बार लगभग एक सौ बकरी लाये थे जिससे लगभग साल भर मे लगभग 6 लाख रुपये की कमाई हुई. उसने बताया कि बकरी पालन में कोई विशेष परेशानी नहीं है. सिर्फ फॉर्म की साफ-सफाई और बकरी पर ध्यान रखने की आवश्यकता है. अरुण ने बताया कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र के लोग बकरी पालन करें और अच्छी आमदनी प्राप्त करें.