35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजीविका दिवस पर छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

खोदावंदपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र खोदावंदपुर के दर्जनों छात्र-छात्राओं के द्वारा आजीविका दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी को बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर पृतेश रंजन एवं केंद्र के को-ऑर्डिनेटर नयन प्रकाश अंशु ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभातफेरी प्रखंड मुख्यालय से एसएच 55, खोदावंदपुर गांव होते हुए […]

खोदावंदपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र खोदावंदपुर के दर्जनों छात्र-छात्राओं के द्वारा आजीविका दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी को बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर पृतेश रंजन एवं केंद्र के को-ऑर्डिनेटर नयन प्रकाश अंशु ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रभातफेरी प्रखंड मुख्यालय से एसएच 55, खोदावंदपुर गांव होते हुए केंद्र परिसर में पहुंच कर संपन्न हो गया. इस अवसर पर केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है.तथा बच्चे लगन व कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल करते हैं. इस मौके पर प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री रंजन ने अभिभावकों एवं युवाओं की काउंसिलिंग, युवाओं का कुशल युवा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवाने एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. केंद्र के को-ऑर्डिनेटर अंशु ने छात्रों को रोजगार के लिए कौशल पंजी में रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा. उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेकर इसका लाभ उठाने को कहा. तथा युवाओं को रोजगार पाने की तौर -तरीके के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. मौके पर केंद्र के सहयोगी चंदन दास, मो नुरेन, संजीत कुमार, ब्रजेश्वर सिंह, शंकर शर्मा सहित अनेक अभिभावक, युवा व जीविका दीदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें