बलिया : थाना परिसर में मंगलवार को तीन अलग-अलग मामलों में विभिन्न जगहों से बरामद की गयी 677 बोतल में बंद 170 लीटर शराब को जिले के उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय की मौजूदगी में नष्ट किया गया. इस संबंध में एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने बताया कि बलिया थाना कांड संख्या 201/17 222/17 एवं 242/17 में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बरामद की गयी विदेशी शराब का जिलाधिकारी के निर्देश पर विनष्टीकरण कराया गया. नष्ट की गयी शराब में 677 बोतलों में बंद 170 लीटर शराब को नष्ट किया गया.
ज्ञात हो कि बलिया थाना में यह दूसरी बार विभिन्न जगहों से बरामद शराब को नष्ट किया गया है. 19 अगस्त 2017 को भी भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया था. इस मौके पर एसडीपीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी विपिन कुमार सिंह, नंद कुमार मांझी, धर्मपाल राय, नगर पंचायत के टैक्स दरोगा मनोज सिंह, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक परमानंद राय सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे.