डंडारी थाने के राजोपुर बूढ़ी गंडक नदी घाट पर हुआ हादसा
Advertisement
नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन की मौत
डंडारी थाने के राजोपुर बूढ़ी गंडक नदी घाट पर हुआ हादसा बेगूसराय : डंडारी थाने के राजोपुर बूढ़ी गंडक नदी घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गयी. तीनों के शव गंडक नदी से बाहर निकाल लिये गये. मृतकों में डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला नवटोलिया निवासी […]
बेगूसराय : डंडारी थाने के राजोपुर बूढ़ी गंडक नदी घाट पर बुधवार को स्नान के दौरान डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गयी. तीनों के शव गंडक नदी से बाहर निकाल लिये गये. मृतकों में डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला नवटोलिया निवासी रामपुकार महतो के पुत्र अंकित कुमार (11 वर्ष), रामविलास महतो के पुत्र राजा कुमार (10 वर्ष) व
नदी में नहाने…
श्रवण तांती के पुत्र रोशन कुमार (12 वर्ष) शामिल हैं. तीन बच्चों की डूबने की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गयी.
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक-दूसरे के पड़ोसी थे. दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद लोगों को नदी की ओर जाते देख तीनों बच्चे भी स्नान करने के लिए नदी पर चले गये थे. वहां गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगे. तीनों को डूबते देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. जब तक लोग पानी में जाल डाल कर तीनों को बाहर निकाल पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
इसकी सूचना पहुंचते ही उनके परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही डंडारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे डंडारी सीओ अजीत कुमार झा ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement