साहेबपुरकमाल : मक्का लदी ट्रक लूटकांड का अभियुक्त भगवान पुर थाना क्षेत्र निवासी संदीप कुमार एवं तेघरा थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुर निवासी गौरव कुमार को साहेबपुर कमाल पुलिस ने जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गौरव एक हत्या मामले का नामजद अभियुक्त है एवं संदीप पूर्व में भी बाइक लूट एवं आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है.
इन शातिर अपराधी ने 13 मार्च की रात बाखड्डा पेट्रोल पंप के निकट हथियार का भय दिखा कर मक्का लदी पिकअप गाड़ी को अगवा कर लिया और चालक की पिटाई कर उसे उतार कर मक्का सहित गाड़ी लेकर फरार हो गया था. सूचना मिलने पर एनएच31 के निकट स्थित सभी थाना को उपरोक्त लूट की सूचना दे दी गयी.क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया. इसी क्र म में तेघड़ा पुलिस ने एनएच-31 के निकट स्थित एक पेट्रौल पंप परिसर में खड़ी पिकअप गाड़ी लावारिस मिली.