25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्का लदे ट्रक लूटकांड के आरोपित गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल : मक्का लदी ट्रक लूटकांड का अभियुक्त भगवान पुर थाना क्षेत्र निवासी संदीप कुमार एवं तेघरा थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुर निवासी गौरव कुमार को साहेबपुर कमाल पुलिस ने जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गौरव एक हत्या मामले का नामजद अभियुक्त है एवं संदीप पूर्व में भी बाइक लूट […]

साहेबपुरकमाल : मक्का लदी ट्रक लूटकांड का अभियुक्त भगवान पुर थाना क्षेत्र निवासी संदीप कुमार एवं तेघरा थाना क्षेत्र के मुख्तियार पुर निवासी गौरव कुमार को साहेबपुर कमाल पुलिस ने जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त गौरव एक हत्या मामले का नामजद अभियुक्त है एवं संदीप पूर्व में भी बाइक लूट एवं आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है.

इन शातिर अपराधी ने 13 मार्च की रात बाखड्डा पेट्रोल पंप के निकट हथियार का भय दिखा कर मक्का लदी पिकअप गाड़ी को अगवा कर लिया और चालक की पिटाई कर उसे उतार कर मक्का सहित गाड़ी लेकर फरार हो गया था. सूचना मिलने पर एनएच31 के निकट स्थित सभी थाना को उपरोक्त लूट की सूचना दे दी गयी.क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया. इसी क्र म में तेघड़ा पुलिस ने एनएच-31 के निकट स्थित एक पेट्रौल पंप परिसर में खड़ी पिकअप गाड़ी लावारिस मिली.

इसकी सूचना मिलने पर साहेबपुर कमाल पुलिस ने वहां पहुंचकर तलाशी लिया तो एक होटल की छत पर मौजूद दोनो अभियुक्तों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सच सामने आ गया और लूटी गयी गाड़ी के साथ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें