बेगूसराय : फर्जी पुलिस बनकर सड़कों पर वाहनों को लूटने वाले अंतरजिला लुटेरा गिरोह का दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पकड़ा गया आरोपित मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत चंद्रसुरी निवासी मनोज मंडल के पुत्र पवन भारती व सिकंदर भगत के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं.
गिरोह में संलिप्त अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बुधवार को एसपी आदित्य कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 15 फरवरी की रात एनएच 31 साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बखड्डा स्थित राजा पेट्रोल पंप के पास एनएच 31 पर सफारी गाड़ी पर सवार पांच बदमाशों ने एक मक्का लोड ट्रक को जबरन रोकते हुए हथियार दिखा कर चालक और उप चालक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक एवं रुपये लूटकर फरार हो गये थे.
घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान लुटेरा गिरोह के दो शातिर सदस्यों को धर-दबोच लिया गया. दोनों की निशानदेही पर लूटे गये ट्रक व सामान को बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी, मोबाइल के साथ लूटे गये पांच हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.