35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़पुरा में छापेमारी में 263 बोतल शराब बरामद

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसों पंचायत अंतर्गत सिंगरैला बहियार से पुलिस ने सूचना पर सोमवार की रात भारी मात्रा में शराब बरामद की. इसके बाद पुन: मंगलवार सुबह उस क्षेत्र की छानबीन की गयी . एक कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी . इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के कुम्हारसों पंचायत अंतर्गत सिंगरैला बहियार से पुलिस ने सूचना पर सोमवार की रात भारी मात्रा में शराब बरामद की. इसके बाद पुन: मंगलवार सुबह उस क्षेत्र की छानबीन की गयी . एक कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी . इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि सोमवार की देर रात सिंगरैला चौर से हरियाणा ब्रांड की 184 बोतल मसालेदार शराब की बोतल बरामद की गयी वहीं 31 बोतल 375 एमएल रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब बरामद की गयी. एक कार्टन में 48 बोतल शराब बरामद मिली. वहीं आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में शराब की टूटी बोतलें बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

गढ़हारा में 160 पाउच देसी शराब बरामद :गढ़हारा. पूर्व मध्य रेल दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन के दक्षिण केबिन के पास लावारिस अवस्था में सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान आरपीएफ गढ़हारा ने प्रतिबंधित 160 देसी पाउच शराब बरामद की है. आरपीएफ निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान झारखंड राज्य उत्पाद 160 पाउच देशी शराब बरामद की है. बरामद प्रतिबंधित शराब को उत्पाद विभाग बेगूसराय को सौंप दिया गया है. यादव ने बताया कि नियमित रूप से गश्ती के कारण शराब माफिया में हड़कंप है.
उन्होंने संभावना जतायी है कि 13019 अप बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिबंधित शराब लेकर तस्कर आया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें